पूर्णिया | फूड इंस्पेक्टर के सामने शहर के एक गोदाम में रखे 450 लीटर एक्सपायर कोल्ड ड्रिंक्स बरामद की गयी। बरामद किये गये सभी बोतलें 10 दिसंबर 2016 की ही थी। ये बोतलें एक्सपायर होने के छह माह बाद भी धड़ल्ले से बेची जा रही थी। श्री राम सेवक संघ के सदस्यों ने तत्परता दिखाते हुए कालीबाड़ी चौक स्थित शांति होटल से कोल्ड ड्रिंक्स खरीदने के बाद परदाफाश किया। संघ के राणा प्रताप सिंह ने बताया कि उक्त होटल से कोल्ड ड्रिंक्स की बोतल खरीदी। इस दौरान बोतल में अंकित एक्सपायरी तिथि को देख कर भौंचक रह गये। उक्त बोतल के एक्सपायर होने के पांच महीने बाद भी उसे लोगों को बेचा जा रहा था। संघ के सदस्यों ने तत्काल फूड इंस्पेक्टर को बुलवा कर कार्रवाई का आग्रह किया। होटल कर्मियों ने सुदीन चौक स्थित शंकर दाल इंडस्ट्रीज में कोल्ड ड्रिंक्स के गोदाम की सूचना दी। इसके बाद गोदाम पहुंच कर लगभग 450 लीटर एक्सपायर कोल्ड ड्रिंक्स बरामद की गयी। ताज्जुब की बात यह रही कि नये और पुराने स्टॉक एक ही जगह पर रखे गये थे। उक्त कोल्ड ड्रिंक्स की एजेंसी मनोज साह की बतायी जा रही है। श्री राम सेवा संघ के सदस्यों ने फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार पर कार्रवाई नहीं किये जाने का आरोप लगाया। बताया कि गोदाम में एक्सपायरी बेातलों के अलावा जो बोतलें बचे थे, उनके भी चार-पांच दिनों के बाद इस्तेमाल की समय सीमा समाप्त हो रही है। बताया गया कि ऐसे एक्सपायरी तिथि की बोतलें शहर के बड़े रेस्टोरेंट में खपाये जाते हैं। जहां यह ग्राहकों को ग्लास में परोसा जाता है, जिससे एक्सपायर होने की तिथि की जानकारी नहीं हो पाती है। मामले को लेकर फूड इंस्पेक्टर ने बताया कि एजेंसी को हिदायत दी गयी है कि वे सभी एक्सपायर तिथि वाले बोतलों को नष्ट कर दें, ताकि पुनः बाजार में बिक्री नहीं किया जाये।
– 450 लीटर एक्सपायर कोल्ड ड्रिंक्स पकड़ाया
– शहर के कालीबाड़ी चौक की घटना
– गोदाम में नये और पुराने स्टॉक को रखा गया था एक साथ