अलवर, वार्ता: राजस्थान में अलवर की केंद्रीय कारागृह में बने ट्रांजिट कैंप में रह रहे तीन पाक नागरिकों को कल उनके वतन वापस भेजा गया है।
जेल सूत्रों के अनुसार तीन पाकिस्तानी नागरिक ऋषि महेंद्र कुमार, साजिद उर्फ लखन जोशी एवं जाहिद अली उर्फ परवेज को अटारी बॉर्डर अमृतसर पर कल पाकिस्तानी सेना के सुपुर्द किया गया।
जेल अधीक्षक सुरेंद्र कुमार शेखावत के अनुसार तीनों पाक नागरिक एक साल से अधिक समय से अलवर के केंद्रीय कारागृह स्थित ट्रांजिट कैम्प में रह रहे थे। सरकारी आदेश के बाद तीनों बंदियों को ट्रांजिट कैंप से रिहा कर उन्हें वतन वापसी के लिए भेजा गया है।
सूत्रों के अनुसार आरोपी पाक नागरिक ऋषि महेंद्र कुमार को अजमेर से साजिद अली उर्फ लाखन जोशी को बीकानेर से एवं जाहिद अली उर्फ परवेज को जोधपुर से जासूसी के आरोप में पकड़ा गया था। ट्रांजिट कैंप में बंद इन पाक नागरिकों ने पहले अलवर जिला कलेक्टर के माध्यम से केंद्रीय गृह मंत्रालय को आवेदन किया था। इसके बाद केंद्र सरकार ने इनकी वतन वापसी की औपचारिकता पूरी की और इनको पाक भेजने का निर्णय लिया। इस ट्रांजिट कैंप में पाकिस्तानी नागरिक सहित 13 विदेशी बंदी रह रहे हैं और अब शेष बंदियों को भी अपने वतन वापसी की उम्मीद जगी है।