UP की योगी सरकार अपने वादे के मुताबिक महानगरों में जल्द ही अन्नपूर्णा भोजनालय की शुरुआत करने जा रही है। यहां 5 रुपये में भरपेट खाना मिलेगा। योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को ट्वीट कर इस योजना के शुरू होने की जानकारी दी। सीएम योगी ने ट्वीट किया कि प्रदेश में कोई भी नागरिक भूखे पेट न रह जाए, इसलिए सरकार गरीबों के लिए 5 रुपये में भरपेट भोजन की व्यवस्था करेगी।
तमिलनाडु और मध्य प्रदेश की तर्ज पर सूबे के कई शहरों में जल्द ही अन्नपूर्णा भोजनालय शुरू किए जाएंगे। पहले चरण में लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, और गाजियाबाद में अन्नपूर्णा भोजनालय खोले जाएंगे। योजना का मुख्य जोर गरीब मजदूरों, रिक्शा चालकों और अन्य मेहनतकशों के लिए भोजन की व्यवस्था करने पर है।