दिल्ली ब्यूरो।
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी (AAP) नेता संजय सिंह और आशुतोष ने जेटली को एक ज्वॉइंट लेटर लिखा है, जिसमें जेटली से मानहानि मामले को लेकर माफी मांगी गई है i जानकारी के मुताबिक, अरुण जेटली ने केजरीवाल की माफी स्वीकार कर ली है. ऐसे में चर्चा है कि जेटली जल्द ही दिल्ली सीएम के खिलाफ दायर मानहानि के दो मामलों को वापस ले सकते हैं। विदित हो कि जेटली ने केजरीवाल के खिलाफ 10-10 करोड़ के दो मामले दायर किए थे। केजरीवाल ने सबसे पहले पंजाब में अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से लिखित माफी मांगी थी। फिर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल को ‘सॉरी’ कहा था। गडकरी और सिब्बल ने उनकी माफी भी स्वीकार कर ली है, जिसके बाद केजरीवाल मानहानि के दो मामलों से बरी भी हो गए हैं।
ज्ञातव्य हो कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल और कुछ आप नेताओं ने दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में कथित घोटाले को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद अरुण जेटली ने दिसंबर 2015 में अरविंद केजरीवाल और अन्य पांच आप नेताओं के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट में आपराधिक मानहानि का दावा ठोकते हुए 10 करोड़ रुपये का पहला मुकदमा किया था।
आम आदमी पार्टी की लीगल टीम में काम करने वाले एडवोकेट इरशादने बताया है कि सीएम केजरीवाल पर देश भर में करीब मानहानि के 40 मुक़दमे दर्ज हैं। इनमें से 20 ऐसे हैं जिनमें तो अभी नोटिस भी जारी नहीं हुई हैं। लीगल टीम के मुताबिक फ़िलहाल 5 केस दिल्ली हाईकोर्ट में, 5 केस यूपी में है। जबकि 1 केस आसाम, 1 बेंगलुरु और 2 महाराष्ट्र में चल रहे हैं जिनमें उन्हें पेश होने का नोटिस मिला हुआ है। 40 में से 5 केस सिविल के भी हैं। मिली जानकारी के मुताबिक करीब 7 मानहानि के मुकदमों में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का नाम भी है और उन्हें भी पेश होने का नोटिस मिला है।