अखिलेश अखिल
बिहार में दो विधान सभा जहानाबाद व भभुआ और एक अररिया लोक सभा सीट के लिए चुनाव हुए थे। परिणाम आ गए हैं। जहांबाद सीट राजद को हाथ लगी है जबकि भभुआ सीट पर बीजेपी उम्मीदवार रिंकी रानी जीत दर्ज की है। अररिया लोक सभा सीट के अंतिम परिणाम तो अभी नहीं आये हैं लेकिन राजद उम्मीदवार सरफराज आलम यहां 50 हजार वोट से आगे चल रहे हैं। माना जा रहा है कि उनकी जीत पक्की है। अब परिणाम के बाद बिहार की राजनीति में बड़े स्तर पर व्यंग वाण शुरू हो गए हैं। पहला व्यंग वाण राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और सुशिल मोदी पर ट्वीट करके किया है। तेजस्वी ने ट्वीट किया – ” तबियत ठीक है न चच्चा!! ठीक है तो अब तो इसे डिलीट कर दिजिये, काहे अपने हाथों अपनी हीं मिट्टी पलित कर रहे हैं ?’
इस ट्वीट के बाद ट्वीट वार शुरू हो गया। लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने भी ट्वीट किया . इस ट्वीट में सीएम और उपमुख्यमंत्री को निशाना बनाया गया। तेजप्रताप ने कहा – चच्चा जी मुबारक हो, आप तो पहली गेंद में हीं बोल्ड हो गए। बच्चे ने तो बाउंडरीज की झड़ी लगा दी। मिठाईयाँ बांटीए पीसी बाबा। ” फिर आगे कहा उपचुनाव के नतीजों ने लोकतंत्र के हत्यारों को करारा तमाचा लगाया है, मुंह पर..!! बेहोश पड़े हैं सब के सब।
पटना में राजद कार्यालय में भारी भीड़ उमरी है और प्रदेश भर के राजद नेता तेजस्वी और राजद के अन्य वरिष्ठ नेताओं को मुबारक देते फिर रहे हैं। बिहार के लोग इस चुनावी परिणाम को अलग नजरिये से देख रहे हैं। जनता को उम्मीद है कि अगले लोक सभा चुनाव में इस परिणाम के असर होंगे। नीतीश कुमार की राजनीति के प्रति लोगों का झुकाव लगातार कम होगा इस तरह की बाते राजनीतिक हलकों में चल रही है।