वार्ता: उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने एक नए विमान रोधी हथियार प्रणाली मिसाइल प्रक्षेपण का निरीक्षण करने के बाद पूरे देश में बड़े पैमाने पर इसके उत्पादन और तैनाती का आदेश दिया।
उ. कोरिया की सरकारी संवाद समिति कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी(केसीएनए) ने बताया की इस परीक्षण का आयोजन नेशनल डिफेंस साइंस ने किया था। हालांकि इस हथियार के बारे में ना तो ज्यादा जानकारी दी ना ही या प्रक्षेपण के समय बताया गया। केसीएनए ने बताया की इस विमान रोधी हथियार प्रणाली के प्रक्षेपण निरीक्षण करने के बाद किम ने कहा, ” इस हथियार प्रणाली के परिचालन क्षमता को पूरी तरह से परखा जा चुका है आैर पूरे देश में तैनात करने के लिए बड़े पैमाने पर इसका उत्पादन किया जाना चाहिए। ताकि हम अपने हवाई क्षेत्र को और मजबूत कर सके और दुशमन के किसी भी हमले का जवाब दे सके। ”
इससे पहले संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंधों के बाद भी 23 मई को भी उत्तर कोरिया ने मध्यम दूरी वाली बैलिस्टिक मिसाइल के ‘सफल’ प्रक्षेपण की पुष्टि की थी।