न्यूयॉर्क।
न्यूयॉर्क शहर की पूर्वी नदी में एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई। मेयर कार्यालय के प्रवक्ता एरिक फीलीप्स ने ट्वीटर पर मारे गए लोगों की पुष्टि की। उन्होंने एक अन्य व्यक्ति को बचाए जाने कीभी पुष्टि की। बचाव नौकाओं को एक बेड़ा जीवित बचे हुए लोगों की तलाश कर रहा है।
@cnn @FoxNews just witnessed a helicopter crash into the East River .. hope everyone’s ok. Caught it all on tape! pic.twitter.com/saHOMTLR69
— JJ Magers (@JJmagers) March 11, 2018
ट्विटर पर पोस्ट की गई वीडियो में एक लाल हेलीकॉप्टर तेजी से पानी में गिरता और फिर पलटता नजर आ रहा है। संघीय उड्डयन प्रशासन की प्रवक्ता ने बताया कि यूरोकॉप्टर एएस350 स्थानीय समयानुसार रात सात बजे के थोड़ी देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हुआ। हेलीकॉप्टर में कितने लोग सवार थे, इसका तत्काल पता नहीं चल पाया ।