11,400 करोड़ लूट की शिकार हुयी पीएनबी अब जालसाज नीरव मोदी के सामने गिरगिरा रही है। उसके तमाम दावे बेकार साबित हो रहे हैं और उसे अब भी लगता है कि नीरव मोदी ही उसे उबार सकता है। लेकिन उधर नीरव का घमंड बरकरार है और पिछले दिनों ही उसने बैंक को पत्र लिखकर कहा था कि बैंक ने घोटाले की कहानी बनाकर उसकी ब्रांड वैल्यू को ख़त्म कर दिया है लिहाजा अब वह पैसा लौटाने की हालत में नहीं है। इधर पीएनबी बैंक हतप्रभ है। जांच एजेंसी सीबीआई अभी तक नीरव के पास नहीं पहुँच पायी है। लेकिन गुरूवार को पीएनबी ने नीरव मोदी से बकाया भुगतान के लिए एक पुख्ता और लागू की जा सकने वाली योजना के साथ आने के लिए कहा है। ये बातें बैंक की तरफ से उस ई-मेल के जवाब में कही गई हैं जो बैंक के पास नीरव मोदी की तरफ से 11,400 करोड़ रुपये का घोटाला उजागर होने के बाद आया था। बताया जा रहा है कि नीरव मोदी न्यूयॉर्क में छिपा हुआ है। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट में उसके दुबई में होने की आशंका जताई गई थी। इससे पहले गुरुवार को इस महाघोटाले में सीबीआई ने एक और खुलासा किया है। सीबीआई के मुताबिक, दो दिन पहले गिरफ्तार किए गए नीरव मोदी की कंपनी के विपुल अंबानी को घोटाले की पूरी जानकारी थी।
जांच एजेंसी ने दावा किया कि विपुल अंबानी शुरू से लेकर आखिर तक इस घोटाले से सारी बातें जानता था। यही नहीं विपुल ही वह शख्स है जो अक्सर पीएनबी अधिकारियों से मिलता था और दफ्तरों में जाता था। आपको बता दें, सीबीआई की टीम लगातार नीरव मोदी के ठिकानों और उससे जुड़े लोगों पर छापेमारी कर रही है। सीबीआई ने यह भी खुलासा किया है कि विपुल अंबानी का पीएनबी अधिकारियों के साथ बड़ा कनेक्शन था। वह अक्सर अधिकारियों से मिलता था। वह न सिर्फ पीएनबी की ब्रैडी हाउस शाखा में जाता था। बल्कि उसके कॉन्टैक्ट पीएन सर्किल ऑफिस, पीएन जोनल और हेड ऑफिस में भी थे।
I think this is among the so much significant info for me. And i am glad reading your article. But wanna commentary on some general things, The site taste is wonderful, the articles is in point of fact excellent : D. Good job, cheers