मुंबई, वार्ता: बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास और दबंग स्टार सलमान खान को लेकर फिल्म बना सकते हैं। बाहुबली’ सीरीज के प्रभास के साथ फिल्म करने के लिए बॉलीवुड के निर्देशक बेताब हैं। इसी कड़ी में रोहित शेट्टी का नाम भी सामने आया है। रोहित शेट्टी ‘बाहुबली’ प्रभास और ‘दबंग’ सलमान को साथ लेकर एक फिल्म बनाने की सोच रहे हैं। यदि रोहित बॉलीवुड में सलमान के साथ प्रभास की ऐंट्री कराने में सफल रहते हैं, तो उन्हें काफी पैसे को पानी की तरह से बहाना होगा। कहा जा रहा है कि प्रभास 80 करोड़ की बड़ी रकम चार्ज कर रहे हैं।
प्रभास के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर पहले भी अफवाहें आ चुकी हैं। निर्माता-निर्देशक करण जौहर के भी प्रभास के साथ फिल्म बनाने की बात सामने आई थी, लेकिन यह अफवाह ही साबित हुई। बाहुबली में दमदार उपस्थिति दर्ज कराने के बाद प्रभास भी प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी सावधानी बरत रहे हैं। इसी बीच प्रभास ने अपनी अगली साउथ इंडियन फिल्म ‘साहू’ की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म में वह बाहुबली को स्टार ‘देवसेना’ यानी अनुष्का शेट्टी के साथ रोमांस करते नजर आ सकते हैं। निर्देशक सुजीत की 150 करोड़ के बजट वाली यह फिल्म 2018 तक स्क्रीन पर आ सकती है।