लेह., वार्ता: चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनावपूर्ण स्थिति के बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय लद्दाख यात्रा के तहत आज यहां पहुंचे। राष्ट्रपति बनने के बाद दिल्ली के बाहर श्री कोविंद की यह पहली आधिकारिक यात्रा है। स्वतंत्रता दिवस के दिन पैंगोंग झील के पास चीनी और भारतीय सेना के बीच भिड़ंत के पांच दिनों के बाद ही श्री कोविंद की यात्रा तय की गई है। इस भिड़ंत के दौरान दोनों ओर से पथराव की घटना में दोनों ओर से कई जवान घायल भी हो गए। श्री कोविंद आज यहां पहुंचकर लद्दाख स्काउट रेजिमेंटल सेंटर और इसके पांच बटालियन को राष्ट्रपति सम्मान देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत भी मौजूद थे।