काराकास, (वार्ता) | वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो द्वारा संविधान में फेरबदल करने के लिए संविधान सभा के गठन के निर्णय को वापस लेने की मांग को लेकर विपक्षियों ने काराकास की सड़कों पर उतरकर जबर्दस्त प्रदर्शन किया और उसे पूरी तरह बाधित कर दिया।
आलोचकों का कहना है कि राष्ट्रपति का यह प्रयास बिना चुनाव कराये सत्ता में बने रहने की एक कोशिश है। पिछले एक महीने से प्रतिदिन आम चुनावों की मांग करने वाले विरोधियों के प्रदर्शन को देखते हुए वर्तमान सरकार ने कल घोषणा की कि वह संविधान को दोबारा लिखने के लिए संविधान सभा का गठन करेगा। समाजवादी सरकार ने कहा कि विपक्ष सड़क पर लगातार प्रदर्शन कर रहे थे और वह बातचीत करने के लिए तैयार नहीं थे इसलिए उसके पास कोई विकल्प नहीं मौजूद नहीं था।
राष्ट्रपति के आलोचकों ने कहा कि उनकी तानाशाही तेजी से बढ़ रही है और चुनाव से बचने के लिए उन्होंने अपने समर्थकों और सदन के कर्मचारियों के साथ संविधान में फेरबदल करने की योजना बनाई। पिछले साल निर्धारित क्षेत्रीय चुनाव अभी होने हैं जबकि राष्ट्रपति का चुनाव 2018 में होगा।