अनिल बेदाग, स्वराज ब्यूरो | अब तक दर्शकों ने विवेक ओबेरॉय को कई रूपों में देखा जिसे उन्होंने पसंद भी किया लेकिन अब विवेक एक नए रूप में सभी को चौंकाने आ रहे हैं और उनका यह रूप है पुलिस अधिकारी का।
इस्पैंक्टर अमजद के इस गेटअप में विवेक का व्यक्तित्व प्रभावशाली नज़र आ रहा है। इस किरदार में विवेक अनब्रेकेबल और टफ दिखते हैं।
किरदार अगर जटिल न हो, तो मज़ा कैसा। चुनौतीपूर्ण किरदार निभाने में तो विवेक माहिर हैं और अब लगता है बैंक चोर का यह पुलिस अधिकारी अपनी सख्त छवि की दहशत दिखाकर रहेगा।